
गड्ढे में नाले में कीचड़ है
राजपथ सना है कीचड़ से
पड़ा कूड़े का ढेर सब दरवाजों पर
अस्पताल भी बना है
कूड़े का ढेर.
बाजार में होता, सामानों का मोलभाव
ऑफिस में भी होता नोकरियों का मोल-भाव
एलपी स्कूल में लड़ते हैं बच्चे
एसेंबली हॉल में लड़ते हैं विधायक.
गली-गली में चोरी करते हैं लोग
राजमहल में भी चोरी करते हैं अधिकारी.
अधिकारियों द्वारा पकड़े गए जन-साधारण पर
पहरा देते हैं पहरेदार.
अधिकारी और राजा का भी
पहरा देते हैं पहरेदार.
वेश्याएं बेचती हैं वासनायुक्त शरीर
जिन्हें खरीदते हैं राजा और अधिकारी
यहां हे डेमोक्रेसी का शासन
जिसकी है-एक ही रीति
जिसका है एक ही स्वरूप.
-लनचेनबा मीतै
1 comment:
nam vijan singh aur aapke vijan har kisee ko kayal karta hai. kuchh apnee likhee rachana bhee peesh kariya janab.
Post a Comment